Activity Details

HERITAGE WALK
दिनांक 27 सितम्बर 2022 को विश्व पर्यटन दिवस एवं आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम 1857 के प्रमुख केंद्र रेजीडेंसी लखनऊ (केंद्रीय संरक्षित स्मारक) में हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्र छात्राओं शिक्षकगणों एवं भारतीय पुरातत्व सर्वे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर विश्व विख्यात इतिहासकार एवं लेखक रवि भट्ट ने उपस्थित प्रबुद्धजनों को रेजीडेन्सी के इतिहास से अवगत कराते हुए स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में इस ऐतिहासिक स्थल के महत्त्व के सम्बन्ध में उल्लेख किया। महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सनोबर हैदर ने अपनी सांस्कृतिक ऐतिहासिक स्मारकों रखरखाव एवं संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए संवैधानिक प्राविधानों का उल्लेख करते हुए छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासतों रक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने छात्रों को रेजीडेंसी का भ्रमण कराते हुए विभाग के द्वारा विरासतों की रक्षा एवं संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और छात्रों को संरक्षण का महत्त्व भी बताया गया। कॉलेज के शिक्षकगणों डॉ मधुमिता एवं डॉ राघवेंद्र मिश्र द्वारा इस अवसर पर स्लोगन एवं फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा भी कराई जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का समापन प्राचार्या डॉ सुमन गुप्ता के सम्बोधन हुआ जो कि उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से छात्र, छात्राओं , मुख्य अतिथि रवि भट्ट एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों को महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता राघवेन्द्र मिश्र एवं सुश्री मधुमिता गुप्ता भी उपस्थित रहे।
Ministry of Education- Higher Education - RUSA funded Institutions
GPGC Aashiana, Lucknow
Azadi Ka Amrit Mahotsav   Webinar/Seminar/Talk
RESIDENCY LUCKNOW
27/09/2022   to   27/09/2022
25
3
View Report

Images