Activity Details

INDIA @75 A REFLECTION
आज दिनांक 29 -9 -2022 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना ,लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव ,मिशन शक्ति व एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयुक्त तत्वावधान में 'अ रिफलेक्शन गांधी एंड द इंडियन नेशनल मूवमेंट विषय' पर सारगर्भित व्याख्यान कराया गया जिसमें प्रोफेसर निशी पांडेय , लखनऊ विश्वविद्यालय से मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं । डॉक्टर निशी पाण्डेय ने अपने विद्वतापूर्ण व्याख्यान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए गांधी जी के अवदानो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि गांधी जी जैसा व्यक्तित्व ही था जिसने स्वतंत्रता संग्राम को एक नया आयाम,नई दिशा और सशक्त माध्यम प्रदान किया।उनके दृढ़ इरादों और नीतियों के कारण स्वतंत्रता प्राप्ति संभव हो सकी। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया । इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा मुख्य वक्ता का वाचिक तथा पुष्प पौध देकर स्वागत किया गया।आजादी का अमृत महोत्सव व गांधी जयंती के आगमन के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम विषयक यथा काकोरी ट्रेन एक्शन इत्यादि विषयक लघु नाटक प्रस्तुत किए गए ।उक्त अवसर पर डॉ0 सनोबर हैदर असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास एवं डॉक्टर श्वेता मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर संपादित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि प्रोफेसर निशी पाण्डेय और महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन गुप्ता द्वारा किया गया। संपादित पुस्तक का विषय प्रवर्तन डॉक्टर सनोबर हैदर के द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रमो की श्रृंखला प्रस्तुत करने वाली स्मारिका का विमोचन कार्य भी मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा संपादित किया गया।कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सरिता सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया
Ministry of Education- Higher Education - RUSA funded Institutions
GPGC Aashiana, Lucknow
EBSBxAmritMahotsav   EBSBxAmritMahotsav
MBP COLLEGE
29/09/2022   to   29/09/2022
100
1
View Report

Images