Activity Details

भारतीय भाषा दिवस 2022
*छात्र-छात्राओं को दिलाई गई तमिल भाषा में शपथ* ललितपुर: रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफ़ेसर केशव देव ने किया सर्वप्रथम कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉ रीतेश कुमार खरे ने एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा मेघालय की खासी भाषा की विशेषताओं को साझा किया इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री बारीष कुमार द्विवेदी ने महाकवि भारती के जीवन परिचय को प्रस्तुत किया तथा छात्र-छात्राओं को तमिल भाषा में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र शिवपाल ने मलयालम भाषा में गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात प्राचार्य प्रो. केशव देव ने भारत की बहुभाषी संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्र छात्राओं को श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना से अवगत कराया कार्यक्रम में प्राध्यापकों में डॉ रविंद्र कुमार सरौनिया, श्रीमती अनुराधा, सुश्री इच्छा ओमर, डॉ सुनील कुमार एवं छात्र छात्राओं में अदिति सिंह, अदिति नायक मनीषा निरंजन, देवेंद्र सिंह, गोविंद कुमार आदि उपस्थित रहे अंत में संयोजक डॉ रीतेश कुमार खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया
Ministry of Education- Higher Education - RUSA funded Institutions
GPGC Lalitpur
Utsavs and Mahotsavs   National Days
Raghuveer Singh Govt Degree College Lalitpur
11/12/2022   to   12/12/2022
56
2
View Report