Activity Details

सिक्किम पर्यटन को दर्शाने वाली पैम्फलेट निर्माण प्रतियोगिता
होटल प्रबंध खानपान एवं पोषाहार संस्थान पूसा, नई दिल्ली में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत सिक्किम पर्यटन को दर्शाने वाली पैम्फलेट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई 2024 में किया गया l जिसके अंतर्गत जुलाई 2024 में विद्यार्थियों के बीच पैम्फलेट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न कराया गया l इस प्रतियोगिता में कुल 07 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया l पैम्फलेट एक प्रचार दस्तावेज़ हैं जो विशिष्ट गंतव्यों, होटलों, पर्यटन, अवकाश पैकेजों का विज्ञापन करते हैं। वे उपयोगी जानकारी से भरे हुए हैं, यात्रियों को उनकी यात्राओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आवश्यक सभी विवरण प्रदान करते हैं। इस प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने सिक्किम राज्य के पर्यटन को दर्शाने वाली पैम्फलेट बनाया जिसमे उन्होंने सिक्किम राज्य में स्थितः विभिन्न पर्यटन स्थल के बारे में पैम्फलेट में बड़ी ही खूबसूरती से दरसाया है । प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद संस्थान के तीन शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की पैम्फलेट का जांच किया गया l पैम्फलेट निर्माण प्रतियोगिता को जाचने के लिए दो बिन्दुओ को ध्यान में रखा गया, जिसमे उनकी रचनात्मकता क्षमता, सिक्किम राज्य के बारे में ज्ञान का ध्यान रखा गया l इन बिन्दुयों को ध्यान में रख कर विजेता का घोषणा किया गया जिसमे की प्रथम स्थान अहाना सुकुल (बी.एस.सी ( तृतीया वर्ष) ) को प्राप्त हुआ l
Ministry of Tourism - Institute of Hotel Management (IHM)
CIHM PUSA, NEW DELHI
Dissemination of Information About the Paired State   Drawing and painting competition about Tourist Attraction of Paired States
PUSA
15/07/2024   to   25/07/2024
7
4
View Report

Images