Activity Details

Hindi Pakhwada
हिन्दी पखवाड़ा समारोह 2021 (1-9-2021 से 15-9-2021 तक) HINDI FORTNIGHT CELEBRATIONS 2021 प्रतिवेदन /REPORT भूतवर्ष वर्षों के समान विद्यालय में 1-9-2021 से 15-9-21 तक विविध प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के साथ हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया , जिसमें विद्यार्थी एवं सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लिए | समिति के दिशा निर्देशाओं का पालन करके कार्यक्रमों का गठन किया गया | सर्वप्रथम राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई , जिसमें पखवाड़ा मनाने के संबंध में सविस्तार चर्चा की गई | उदघाटन समारोह 1 सितंबर को प्राचार्य श्रीमती॰ सी॰वी॰प्रमीला ने दीप प्रज्वलित करके किया | इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक गण भाग लिए | श्री राम दास (टी ॰जी॰टी॰ हिन्दी ) ने स्वागत भाषण दिये | श्री शिवदासन एरत (पी॰जी॰टी॰ हिन्दी) ने भूमिका भाषण दिये और हिन्दी भाषा की विशेषता , राजभाषा के रूप में उसकी महत्ता एवं हिन्दी पखवाड़ा के संबंध में सविस्तार जानकारी दी | प्राचार्य ने विद्यालय के हिन्दी में कार्यकलापों पर ज़ोर देते हुए समसामयिक परिवेश में हिन्दी भाषा सीखने एवं प्रयोग करने की मांग पर ज़ोर दिया | श्रीमती षीबा रवीन्द्रन (टी जी टी हिन्दी ) ने कृतज्ञता ज्ञापित की | जैसा की कोविड महामारी के कारण विद्यालय में छात्र छात्राओं के उपस्थिती नहीं है ,सभी प्रतियोगिताएं ऑन लाइन स्तर पर आयोजित की गई| हिन्दी में वाचन , सुलेख, निबंध लेखन , भाषण , कविता रचना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई | कार्यक्रमों का मूल्यांकन लाइव स्तर पर भी किया गया | हिन्दी पखवाड़ा समारोह के दिनों में विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पखवाड़ा 2021 समारोह का बैनर लटका गया | “आज का हिन्दी शब्द” पट पर उपयोगी एवं चुने गए हिन्दी -अंग्रेज़ी शब्द प्रदर्शित किए गए | सूचना पर पर सुविचार एवं ज्ञानवर्धक विषय पर टिप्पणी भी प्रदर्शित की गई| 14 सितंबर को हिन्दी दिवस भी मनाया गया | इस दिन शिक्षक एवं गैर शिक्षकों के लिए राजभाषा कौशल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा समारोह का समापन कार्यक्रम 15 सितंबर को अपराहन 12.15 बजे आयोजित किया गया , जिसमें श्री अनिल कुमार ( अधीक्षक , ज़िला कारागार , पालक्काड ) मुख्यातिथि रहें| उन्होने नवोदय विद्यालय में हिन्दी भाषा एवं उसके सक्रिय प्रयोग पर संतुष्टि प्रकट करते हुए ऐसे समारोहों की मांग को देश के लिए ज़रूरी बताई | हिन्दी भाषा बोलनेवालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है | समापन समारोह में श्रीमती सी॰ वी॰ प्रमीका अध्यक्षा रही | श्री रामदास पी (टी॰जी॰टी हिन्दी ) ने स्वागत भाषण दिये | श्री शिवदासन एरत (पी॰जी॰टी॰ हिन्दी ) ने हिन्दी पखवाड़े की रिपोर्ट प्रस्तुत की | प्राचार्या ने विद्यालय में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रमों की जानकारी भी दी और कर्मचारियों को आह्वान दिया कि वे अपने दैनंदिन जीवन में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करें | राजभाषा कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यातिथि श्री अनिल कुमार ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए | श्री जेम्स (पी जी टी वाणिज्य) ने कृतज्ञता प्रकट की और चालू वर्ष के हिन्दी पखवाड़ा समारोह सफलता पूर्वक विद्यालय में मनाया गया |
Ministry of Education- School Education and Literacy - Navodaya Vidyalaya Samiti
Jawahar Navodaya Vidyalaya Palakkad
Cultural Exchange   Cultural Programmes – Dance, Music, Drama, Literary Festivals, Lecture- Demonstrations in schools, colleges
JNV Palakkad
01/09/2021   to   15/09/2021
60
3
View Report

Images